नाग पंचमी
नागपंचमी
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का त्यौहार नागों को समर्पित है. इस त्यौहार पर व्रत पूर्वक नागों का अर्चन – पूजन होता है. पूजा में पृथ्वी पर नागों का चित्र बनाया जाता है. स्वर्ण, रजत, काष्ठ या मृत्तिका से नाग बनाकर पुष्प, गंध, धूप – दीप एवं विविध नैवेद्यों से नागों का पूजन होता है. जिन व्यक्तियों की कुंडली में अशुभ कालसर्प योग हो या अशुभ राहु की महादशा चल रही हो उन्हें नागपंचमी के दिन शांति करनी चाहिए.